Lucknow News: वाराणसी के लिए हवाई सेवा अगले माह से शुरू, इस शहर के लोगों को सहूलियत
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले लोगों को लिए अच्छी खबर है. अगर, आप वाराणसी में दर्शन या घूमने के लिए जा रहे हैं तो इसके लिए आपको महज एक घंटे की दूरी तय करनी पड़ेगी. दरअसल, अगले महीने यानि अगस्त में लखनऊ से वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इससे वाराणसी जाने वाले लखनऊ के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सहूलियत हो जाएगी.
नियमित होगी हवाई सेवा
लखनऊ से वाराणसी की यह उड़ान 10 अगस्त से शुरू होने जा रही है. लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान संख्या 6ई 7326 दोपहर 02:20 बजे रवाना होगी, जोकि वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 03:30 बजे लैंड करेगी. इसी तरह वाराणसी से उड़ान संख्या 6ई 7327 शाम 04:05 बजे उड़ान भरकर शाम 05:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार यह नियमित उड़ान है.
मौजूदा समय में कई उड़ाने
मौजूदा समय में लखनऊ से आगरा, प्रयागराज और गोरखपुर के लिए सीधी उड़ानें हैं. ट्रैवल एक्सपर्ट के अनुसार, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है. पहले श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ लाख थी, जो अब बढ़कर 5 से 6 लाख पहुंच चुकी है. ऐसे में उड़ान के शुरू हो जाने से लोगों के समय की बचत होगी. अन्य शहरों को जोड़ते हुए कनेक्टिंग उड़ानों की संख्या बढ़ेगी. लखनऊ एयरपोर्ट से मौजूदा समय 118 उड़ानें हैं. इनमें 15 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. रोजाना 18 हजार यात्रियों की एयरपोर्ट पर आवाजाही रहती है.
Also Read: Lucknow News: पुरानी रंजिश के चलते 3 मासूमों पर चढ़ा दी कार, वायरल हुआ वीडियो