Air India-Vistara Merger : सिंगापुर से भी मिली मंजूरी, CCI ने 6 महीने पहले दी थी सहमति
Air India-Vistara Merger : कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर कमीशन ऑफ सिंगापुर (CCCS) ने एअर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) के प्रस्तावित मर्जर को आज मंजूरी दे दी है।
बता दें CCCS ने यह मंजूरी दोनों एयरलाइन के बीच मर्जर की डील की घोषणा के 15 महीने बाद दी है। जानकारी के अनुसार यह कंपनियों ने नवंबर-2022 में मर्जर डील साइन की थी, इस मर्जर को भारतीय नियामक CCI सितंबर-2023 में मंजूरी दे चुका है।
क्या इस डील में शामिल | Air India-Vistara Merger Details
बता दें इस मर्जर के बाद एअर इंडिया (Air India) देश की दूसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन और सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन जाएगी। सिंगापुर कम्पिटिशन ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि उसने टाटा ग्रुप की मालिकाना हक वाली एअर इंडिया और टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस की ज्वाइंट वेंचर वाली एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) के मर्जर को मंजूरी दे दी है। वहीं यह मंजूरी कुछ बेहतर शर्तों के साथ प्रदान की गयी है।
आपको बता दें विस्तारा में टाटा संस की 51% और सिंगापुर एयरलाइंस की 49% हिस्सेदारी शामिल है। जहां इस डील के तहत नई फर्म में टाटा की 74.9% और सिंगापुर एयरलाइन (SIA) की 25.1% हिस्सेदारी होगी। वहीं नई फर्म का नाम AI-विस्तारा-AI एक्सप्रेस-एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AAIPL) किया जायेगा।
इस डील से यह काम होगा आसान
जानकारी के अनुसार सिंगापुर और भारत के बड़े शहरों नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और तिरुचिरापल्ली के बीच सबसे ज्यादा डायरेक्ट फ्लाइट्स में अधिक मार्केट शेयर इन्हीं एयरलाइंस के पास है जो चिंता का कारण है। वहीं इस पर दोनों एयरलाइंस ने कहा कि वे प्री-कोविड लेवल के मुताबिक फ्लाइट्स को ऑपरेट करेंगे।
इसके साथ ही इंडीपेंडेंट डायरेक्टर्स को नियुक्त कर अनुपालन को मॉनिटर करने के साथ कैपिसिटी कमिटमेंट, सालाना रिपोर्ट और अंतरिम रिपोर्ट जमा करेंगे। जिसके बाद सिंगापुर आयोग ने डील को मंजूरी आसानी से दे दी है।
Also Read : Gopal Snacks IPO : आज से ओपन हुआ यह आईपीओ, जानिए कैसे कर सकेंगे निवेश