AIMC 40th Anniversary : राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं, कहा-बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित हैं भारतीय महिलाएं
AIMC 40th Anniversary : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि महिला आरक्षण अधिनियम कांग्रेस के लिए स्थापित एवं महत्वाकांक्षी महिला नेताओं को बढ़ावा देने और उनका समर्थन करने का अवसर है। राहुल गांधी ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (एआईएमसी) की 40वीं वर्षगांठ पर अपने संदेश में कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान उन्होंने पूरे भारत की ऐसी उल्लेखनीय महिलाओं से मुलाकात की जो बदलाव के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कइयों में समाज में दूरगामी बदलाव लाने का जुनून, दृढ़ता और प्रतिबद्धता दिखी। अन्याय के खिलाफ कुछ सबसे उग्र और निडर आवाजें महिलाओं की थीं।’’ उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में सार्थक अवसरों से वंचित करने का कोई कारण नहीं है। गांधी ने महिला कांग्रेस की पूर्व एवं वर्तमान नेताओं तथा सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस संगठन को एक-एक ईंट जोड़कर खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि 1984 के ‘बैंगलोर अधिवेशन’ के बाद से एआईएमसी ने एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक में एआईएमसी न्याय के लिए एक निडर आवाज रही है और इसने खुद को कांग्रेस के सबसे सक्रिय अग्रणी संगठनों में से एक के रूप में मजबूती से स्थापित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए एआईएमसी को इस अवसर पर बधाई देना चाहता हूं।’’
गांधी ने कहा, ‘‘आमतौर पर महिलाओं के खिलाफ खड़ी व्यवस्था में आपमें से हर एक के लिए महत्वपूर्ण है कि आप सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक ताकत के अपने उचित हिस्से के लिए लड़ें और उस पर अपना दावा करें। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि सदस्यता अभियान के बाद अखिल भारतीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण अधिनियम कांग्रेस के लिए स्थापित एवं महत्वाकांक्षी महिला नेताओं की पहचान करने, उन्हें बढ़ावा देने और उनका समर्थन करने का एक अवसर है। गांधी ने कहा, ‘‘हमने 73वें और 74वें संशोधन द्वारा लाए गए क्रांतिकारी बदलाव को देखा है। इससे हमें और अधिक करने की प्रेरणा मिलनी चाहिए।’’
ये भी पढ़ें – Arvind Kejriwal: मंच से CM केजरीवाल का बड़ा एलान, बोले- दो दिन बाद दूंगा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा