AIIMS निदेशक ने डॉक्टरों से की ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील, लिखा लेटर
Sandesh Wahak Digital Desk : देश भर में डॉक्टर कोलकाता में हुई चिकित्सक के साथ हिंसा का विरोध कर रहे हैं। देश के बड़े शहरों के अलावा कई जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक ने AIIMS नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने की अपील की है। इसको लेकर उन्होंने एक पत्र भी लिखा है जिसमें डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने को कहा गया है। साथ ही रोगियों के लिए संस्थान में संचालित होने वाले विभागों को सुचारु रूप से चलाने की बात भी कही गई है।
गौरतलब है कि कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। चिकित्सक का शव सेमीनार हॉल में मिला था और उस पर गंभीर चोटों के निशान थे। सरकारी अस्पतालों के टिकट काउंटर के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं और बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी) और गैर-आपातकालीन इकाइयों में सेवाएं प्रभावित रहीं।
ये भी पढ़ें – भारत बंद के समर्थन में अखिलेश यादव, बोले- आंदोलन से बेलगाम सरकार पर लगेगी लगाम