AI बताएगा कैंसर की स्टेज, एम्स दिल्ली में होगी शुरुआत
Health News : कैंसर के मरीज के लिए सबसे बड़ी समस्या है कैंसर के बीमारी के बारे में जानकारी जुटाना है, जहां देश में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं जिन्हें कैंसर के बारे में पता चलता तो है लेकिन काफी देर हो जाती है। वहीं नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट एम्स झज्जर में AI को विकसित किया जा रहा है जिससे कि जल्द से जल्द कैंसर के मरीज का पता लगाया जा सके।
हमारे डीजीज मैनेजमेंट ग्रुप में मरीजों के स्कैनिंग में एआई तकनीक काफी कारगर साबित होगा, वहीं उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली से इस क्षेत्र में काफी मदद ली जा रही है। वहीं डॉ आलोक ठक्कर ने बताया कि एम्स नई दिल्ली में जितने मरीज आ रहे हैं उनमें से कम से कम तीस प्रतिशत मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें किसी ना किसी तरीके का कैंसर हेता है।
आगे उन्होंने कहा कि कई बार एम्स नई दिल्ली में अथवा मरीजों को यहां झज्जर भेजा जाता है, जहां एम्स नई दिल्ली से 150 मरीज प्रतिदिन यहां भेजा जा रहा है, एक साल में साठ हजार मरीजों का यहां इलाज हो रहा है।
वहीं देश विदेश के बड़े इंस्टीट्यूट के साथ एनआईसी झज्जर तकनीक और डेटा साझा कर रहा है, जहां विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपुल से भी करार हुआ है जिससे कि वहां की आधुनिकतम तकनीक को समझा जा सके, वहीं इसके साथ ही यहां की भी रिसर्च को साझा किया जा रहा है।
Also Read : Yellow tea Benefits: स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है पीली चाय, जानिए इसके बारे में