इंसानों के दिमाग पर AI करेगा कब्जा! जान लीजिए विशेषज्ञों का मत
AI Advantage and Disadvantage : 21वीं सदी में दुनिया में नया अवतार लेने वाला आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (AI) ने जहां लोगों के कई काम आसान किए हैं तो इसके साथ ही उसके लिए कई बड़ी परेशानियां भी लेकर आया है।
बता दें के उपयोग और दुरुपयोग से दुनिया भर में हड़कंप मचा है, जहां AI का मौजूदा सबसे बड़ा दुरुपोग डीप फेक वीडियो और इमेज के तौर पर देखा जा रहा है, इसमें साइबर अपराधी किसी भी व्यक्ति की तस्वीर और वीडियो को अपनी मर्जी से इस तरह पुनः निर्मित कर देते हैं कि असली और नकली में पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाता है।
AI के बारे में क्या है विशेषज्ञों की राय
चैटजीपीटी का विकास करने वाली कंपनी ओपनएआइ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम आल्टमैन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कृत्रिम मेधा (AI) बहुत ही एडवांस प्रौद्योगिकी है।
मगर यह एक-दूसरे के लिए इंसानी देखभाल की उस तरह जगह नहीं ले पाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि जैसे कंप्यूटर शतरंज के खेल को खत्म नहीं कर पाया। ठीक उसी तरह AI भले ही इतना अधिक एडवांस है लेकिन वह इंसानों की तरह देखभाल नहीं कर सकता।
ओपनएआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि AI ने हमें अपना तर्क समझा पाएगा। जहां उन्होंने कहा कि मैं आपकी सोच को जानने के लिए आपके मस्तिष्क में नहीं देख सकता, लेकिन मैं आपसे अपना तर्क समझाने के लिए कह सकता हूं।
इसी तरह हमारे AI सिस्टम भी यह काम करने में सक्षम होंगे। वह अपने तर्क से इंसानों को समझा सकते हैं यानि वह काफी हद तक इंसानी दिमाग पर नियंत्रण कर सकते हैं।
Also Read : Share Market Update : सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दिख रही तेजी