नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स के बीच हुआ करार, यह होगा फायदा
Sandesh Wahak Digital Desk: सिनेमा के शौकीनों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक बढ़िया ठिकाना है, जहाँ फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक का यहां जबर्दस्त जखीरा है। वहीं अब खुशखबरी यह है कि यह प्लेटफॉर्म अब पहले से और भी ज्यादा मनोरंजक होने जा रहा है। जी हां! नेटफ्लिक्स ने यश राज फिल्म्स संग साझेदारी कर ली है।
कहा जा सकता है कि अब एक नए ब्लॉकबस्टर युग की शुरुआत होने वाली है। दूसरी ओर यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। जिसमें लिखा है भारत में नई मनोरंजनक कहांनियां पेश करने के लिए नेटप्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने साझेदारी की है।
वहीं जल्द ही मनोरंजन का नया अध्याय शुरू होने वाला है। गौरतलब है कि यश राज फिल्म्स की नींव दिवंगत निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने डाली थी, प्रोडक्शन कंपनी को अब उनके बेटे आदित्य चोपड़ा देख रहे हैं। बता दें इस खबर ने फैंस की खुशी बढ़ा दी है, जहाँ यूजर्स काफी दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा अब जरूर कुछ धमाल होगा, हमें इंतजार है। इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, यह खबर तो वाकई शानदार है। वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्में भी क्या अब इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी?
Also Read: EOW जल्द करेगी गोविंदा से पूछताछ, जानें क्या है मामला