Agra: ताजमहल में तीन दिवसीय उर्स शुरू, पर्यटकों को मिलेगा मुफ्त प्रवेश, होंगी खास रस्में

Sandesh Wahak Digital Desk: आगरा स्थित ताजमहल में आज से तीन दिवसीय उर्स का शुभारंभ हो गया है। प्रेम का प्रतीक और विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल इस दौरान एक अलग ही रंग में नजर आता है। मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनाए गए इस भव्य स्मारक पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से हजारों पर्यटक शामिल होते हैं।

इस साल उर्स का आयोजन 26, 27 और 28 जनवरी को किया जा रहा है। उर्स के दौरान ताजमहल का प्रवेश पर्यटकों के लिए मुफ्त रहेगा। पहले दो दिनों में दोपहर 2 बजे के बाद पर्यटकों को मुफ्त एंट्री मिलेगी, जबकि अंतिम दिन पूरे दिन मुफ्त प्रवेश की सुविधा उपलब्ध होगी।

उर्स के दौरान अदाएंगी ये रस्में

उर्स के पहले दिन ताजमहल में घुसल की रस्म अदा की गई। इसके बाद अजान दी जाती है और कव्वाली का आयोजन होता है। दूसरे दिन ताजमहल पर चंदन का लेप लगाया जाता है, जिसे ‘संदल की रस्म’ कहा जाता है। इस दौरान ताजमहल की खूबसूरती और अधिक निखर जाती है।

उर्स के तीसरे और आखिरी दिन चादर पोशी की रस्म सबसे बड़ा आकर्षण होती है। इस मौके पर दुनियाभर से लोग रंग-बिरंगी चादरें लेकर आते हैं। सबसे लंबी चादर, जिसे ‘हिंदुस्तानी सतरंगी चादर’ कहा जाता है, ताजमहल पर चढ़ाई जाती है। यह चादर विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के एकता के प्रतीक के रूप में देखी जाती है।

लंगर का आयोजन

चादर पोशी के बाद उर्स का लंगर शुरू होता है, जिसमें सभी धर्मों के लोग भाग लेते हैं। ताजमहल उर्स न केवल ऐतिहासिक रस्मों को जीवंत करता है बल्कि प्रेम, सांस्कृतिक एकता और मानवता का संदेश भी देता है।

Also Read: UP STF: यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख की साइबर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार !

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.