Agra: सीलन के चलते पुरानी हवेली गिरी, 2 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से है, जहाँ एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें मामला थाना बासोनी क्षेत्र के गांव उमरैठा का है, वहीं यहां पिनाहट में सीलन के चलते 300 साल पुरानी हवेली गिर गई है। वहीं हवेली गिरने से एक दर्जन ग्रामीण दब गए ही जबकि एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई।
दूसरी ओर हवेली के नीचे दबे ग्रामीणों को निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई है, जहाँ जेसीबी की सहायता से घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। बता दें देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते यह हादसा हुआ है, जहाँ भारी बारिश के कारण हवेली में सीलन आ गयी, इसके बाद हवेली सीलन की वजह से गिर गयी।
इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए थाना बसोनी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसा सुबह 6:30 बजे हुआ। उमरैठा गांव में एक 300 साल पुरानी हवेली बनी हुई है और उसकी दीवार अचानक ढह गई।
इसके साथ ही दीवार का मलबा सामने वाले मकान पर आ गिरा, जिसमें 5 लोग दब गए। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। दूसरी ओर इस हादसे में विनोद 52 वर्ष पुत्र चंद्रभान और एक साल की मासूम तन्वी पुत्री विष्णु की मौत हो गई है। वहीं घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Also Read: HIV और हेपेटाइटिस किट घोटाला : अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रहे अमित मोहन तक पहुंचेंगी जांच की लपटें