Agra News: बीमा क्लेम और वाहनों की चोरी में सक्रिय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, वाहन बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: आगरा पुलिस ने बीमा कंपनियों से टोटल क्लेम/फुल एक्सीडेंटल वाहनों को खरीदकर उनके चेसिस नंबरों में कूटरचना कर, अन्य वाहनों के नंबर की टैम्परिंग कर उन्हें महंगे दामों में बेचने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य दो टाटा सफारी वाहनों के साथ पकड़े गए हैं।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक गैंग बीमा कंपनियों से टोटल क्लेम/फुल एक्सीडेंटल वाहन खरीदकर उनका चेसिस नंबर बदलकर, इन वाहनों के नंबर पर टैम्परिंग कर उन्हें ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। एसटीएफ ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 टाटा सफारी वाहन बरामद किए। इनमें से एक वाहन डैमेज था जबकि दूसरा पानी से डैमेज था।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

  • आकाश सिंह पुत्र ब्रजेशा कुमार सिंह (मूल निवासी- बस्ती, उत्तर प्रदेश)
  • अब्दुल समद पुत्र मोतीबुल रहमान (निवासी- नई आबादी, करबला, आगरा)

बरामदगी:

  • 1 टाटा सफारी डैमेज (ब्लैक कलर, बिना नंबर)
  • 1 टाटा सफारी (ब्लैक कलर, नंबर- 23BH 9515B)
  • 1 एल्यूमीनियम प्लेट
  • 1 आरयन प्लेट (ब्लैक कलर, नंबर- Vechicle Chassis: MAT631201PWA00605, Engine Number: 46343885-4207464)
  • नकद ₹1000
  • 2 मोबाइल फोन

पुलिस कार्रवाई: एसटीएफ को काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग बीमा कंपनियों से टोटल क्लेम/फुल एक्सीडेंटल वाहन खरीदकर उनका चेसिस नंबर बदलकर अन्य वाहनों के नंबर पर टैम्परिंग कर उन्हें बेच रहे हैं।

इस सूचना पर एसटीएफ ने अपनी टीम को जांच के लिए निर्देशित किया। 19 फरवरी 2025 को एसटीएफ की टीम को एक और सूचना मिली कि कुछ लोग बाईपास रोड स्थित जय अम्बे मोटर्स गैराज में टोटल लॉस की गाड़ियों को लेकर उनके इंजन और चेसिस नंबर बदलकर तैयार कर रहे हैं और उन्हें महंगे दामों पर बेच रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ ने सिकन्दरा पुलिस के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से उपरोक्त सामान बरामद किया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश की निगरानी में की गई।

Also Read: Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार, चेन लूट के मामले का हुआ खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.