Agra News : रात में भी टूरिस्ट कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, सरकार करेगी प्रस्ताव तैयार
Agra News : आगरा स्थित विश्वप्रसिद्ध ताजमहल को देखने रोजाना हजारों के संख्या में टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं। वहीँ साल में एक बार ताजमहल को रात में भी देखने के लिए अनुमति दी जाती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अब हर रात चांद की रोशनी में पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। इसको लेकर सरकार एक प्रस्ताव शासन के जरिये तैयार कर उसे केंद्र सरकार को भेजेगी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की मांग पर कहा कि पर्यटन विभाग शासन के जरिए यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा। मामले में वह केंद्रीय संस्कृति मंत्री से भी बात करेंगे।
बता दें योगी सरकार की तरफ से ताजनगरी में 9.94 करोड़ रुपये के चार विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। साथ ही यहाँ रिवरफ्रंट को भी डेवलप करने की योजना पर आने वाले दिनों में सरकार काम करेगी।
ये भी पढ़ें – UP News : हाईकोर्ट ने जिला जजों और न्यायिक अधिकारियों का किया स्थानांतरण, अधिसूचना जारी