UP STF ने कुख्यात हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 9 एमएम पिस्टल और तमंचों का जखीरा बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से प्रतिबंधित बोर की पिस्टल, तमंचे और कारतूसों का जखीरा बरामद हुआ है।
बता दें कि 14 अप्रैल को एसटीएफ आगरा फील्ड यूनिट को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी आगरा में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला है। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। निरीक्षक हुकुम सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित वेद होटल के पास पार्किंग में दबिश देकर कृष्णा को शाम 7:30 बजे गिरफ्तार कर लिया।
बरामद हथियार और सामान
- एक 9 एमएम पिस्टल (प्रतिबंधित बोर)
- दो जिंदा कारतूस (9 एमएम)
- चार तमंचा (315 बोर)
- नौ जिंदा कारतूस (315 बोर)
- एक iPhone मोबाइल
- एक हुंडई Eon कार (नं. UP-80 CY 5846)
गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगवार, लूट, अवैध हथियार और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसका संक्षिप्त आपराधिक रिकॉर्ड निम्नलिखित है:
आपराधिक पृष्ठभूमि और खुलासे
पुलिस पूछताछ में कृष्णा ने बताया कि वह 2016 से लगातार विभिन्न अपराधों में लिप्त रहा है। 2020 में एक गैंगवार में मुकुट लवानिया की हत्या, 2023 में टोल प्लाजा पर कस्टडी में कुलदीप की हत्या में हथियारों की सप्लाई और कई बार फरारी के बाद अब वह आगरा में रहकर हथियारों की तस्करी कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी ने माना कि वह पिस्टल ₹15,000 से ₹20,000 और तमंचा ₹3,000 से ₹4,000 में बेचता था। आर्थिक तंगी के कारण जेल से छूटने के बाद उसने यह अवैध कार्य फिर से शुरू किया।
कानूनी कार्यवाही
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रकाबगंज, कमिश्नरेट आगरा पर मुकदमा संख्या 61/2025 के तहत धारा 3/5/7/25/35 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read: Barabanki: डीएम दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क