Agra News: आवास विकास सेक्टर-7 में बड़ा हादसा, पांच दुकानें ढहने से दो की मौत, 7 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: आगरा के आवास विकास सेक्टर-7 में शनिवार देर शाम को उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया। जब दो दुकानों के बीच की दीवार हटाने के दौरान पांच दुकानें ढह गईं। इस हादसे में दुकान मालिकों समेत नौ लोग मलबे में दब गए। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में घायलों को मलबे से बाहर निकाला।

इस हादसे में दो भाइयों किशनचंद उपाध्याय और विष्णु उपाध्याय की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। धमाके की आवाज से लोग भड़क उठे और कुछ ने इसे भूकंप का झटका समझा।

एटा कॉम्प्लेक्स में ऑटो पार्ट्स की दुकान के मालिक ने बताया कि उन्हें तेज धमाके के साथ चारों तरफ धूल उड़ती हुई दिखाई दी। जिससे उन्हें लगा कि बम फट गया। बाद में पता चला कि दुकानें ढह गईं। क्षेत्रीय निवासी विनीता ने बताया कि हादसे के दौरान वह वहां से गुजर रही थीं और तेज धमाके से उन्हें लगा कि भूकंप आ गया।

रात के समय यहां बढ़ जाती है भीड़

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में शराब के ठेके थे, लेकिन एक अप्रैल से नए टेंडर के बाद ठेका 200 मीटर दूर एक नई जगह पर खोला गया था। रात के समय भीड़ बढ़ जाती थी। अगर यह हादसा रात में हुआ होता तो भारी जनहानि हो सकती थी।

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन रोक दिया। सेक्टर-4 चौकी और सेक्टर-1 की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए भी बैरियर लगाए गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे बचाव कार्य में परेशानी आई। पुलिस को बार-बार लोगों को हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। आगरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर कार्रवाई जारी है।

Also Read: वक्फ बिल बन गया कानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, कैसे और कब से होगा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.