Agra News: ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा के बीच भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, 7 घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात पिनाहट थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई। उसने बताया कि तिपहिया वाहन पर सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि ये सभी भूतेश्वर से लौट रहे थे। पिनाहट थाने के प्रभारी (एसएचओ) ब्रह्मपाल ने बताया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां बैकुंठी देवी (35) और गंगा देवी (30) ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read: UP News: अरबों की एडवांस फीस हड़पकर फिटजी कोचिंग बंद, हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़