रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती में बढ़ी उम्र सीमा, अब यह कैंडिडेट भी कर पाएंगे आवेदन
Railway Assistant Loco Pilot Recruitment : रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी के लिए अच्छी खबर है, जहां रेलवे ने सहायक लोको पायलट के लिए आवेदन की उम्र बढ़ा दी है। वहीं इस संबंध में रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जहां अभ्यर्थी आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है।
बता दें सहायक लोको पायलट के कुल 5696 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं और जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 से ही शुरू है।
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र सीमा में छूट के बाद अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 31 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकते हैं, वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 है।
इतनी मिली उम्र सीमा में छूट-
बता दें उम्र सीमा में 3 वर्ष तक की छूट दी गई है, जहां अब सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 33 वर्ष कर दी गई है। वहीं इसके पहले आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी, जहां ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पहले की तरह छूट मिलेगी। अब उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।
Also Read : Lucknow : राजकीय ITI में 31 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, 24 कंपनियां करेगी प्रतिभाग