Lok Sabha Election: नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज, दिल्ली में NDA और INDIA के नेताओं की बैठक
Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के नतीजे जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा, एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं। हालांकि बीजेपी अपने बलबूते पर बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई। भाजपा को सिर्फ 240 सीटों ही मिली। विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की।
एक तरफ भाजपा अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है। तो वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन भी सक्रिय हो गया है। नतीजों के बाद आज जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौपेंगी। जिसके बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। वहीं, NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक ने भी अपने सहयोगियों की मीटिंग बुलाई है।
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: अंतिम परिणाम में किस दल को कितनी सीट मिलीं