‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘द दिल्ली फाइल्स’ से विवेक अग्निहोत्री करेंगे बड़ा खुलासा, इस दिन रिलीज होगा पहला भाग

फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, जो विवादित और महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘द ताशकंद फाइल्स’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और हालिया ‘द वैक्सीन वॉर’ की सफलता के बाद, अग्निहोत्री की नई फिल्म पहले से ही सुर्खियों में है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसे दो भागों में बनाया जाएगा, जिसमें से पहला भाग ‘द दिल्ली फाइल्स – द बंगाल चैप्टर’ शीर्षक से 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगा।

विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ‘द दिल्ली फाइल्स – द बंगाल चैप्टर’ भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को उजागर करेगी। विवेक ने लिखा, “कई सालों की रिसर्च के बाद यह कहानी एक फिल्म में समेटना मुश्किल था, इसलिए इसे दो भागों में बनाया जा रहा है। पहला भाग 15 अगस्त, 2025 को आपके सामने होगा।”

फिल्म के लिए अग्निहोत्री और उनकी टीम ने देश भर में 20 राज्यों की यात्रा की और 100 से अधिक किताबों व 1000 से अधिक आर्काइव लेखों का अध्ययन किया है। इसके अलावा, 7000 से अधिक रिसर्च पेज तैयार किए गए हैं, ताकि फिल्म के प्रत्येक पहलू को प्रामाणिकता के साथ पेश किया जा सके।

इस फिल्म में अभिषेक अग्रवाल फिर से प्रोड्यूसर के रूप में शामिल हैं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोड्यूस किया था। ‘द दिल्ली फाइल्स’ की कहानी को लेकर लोगों में पहले से ही उत्साह है और इसे लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं।

Also Read: शाहरुख खान ने ठुकराई थी ‘पुष्पा’, अल्लू अर्जुन के स्वैग के आगे खुद को माना कमतर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.