CAA लागू होने के बाद दिल्ली में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च, यूपी के इन जिलों में हाई अलर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : CAA लागू होने के बाद यूपी के 14 ज़िलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है, जहां लखनऊ, बरेली, मेरठ, कानपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, शामली, प्रयागराज, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, गाजीपुर और वाराणसी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं इन सभी इलाकों में नाइट पेट्रोलिंग और पैदल गश्त बढ़ाने के लिए आदेश भी दिए गए हैं, इसके साथ ही दिल्ली के सभी संवेंदंशील इलाकों में सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली में सुरक्षा बालों को फ्लैग मार्च का आदेश दे दिया गया है, दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है। वहीं CAA लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई, दिल्ली पुलिस की साइबर विंग भी अलर्ट पर है। CAA लागू होने के बाद अयोध्या रेंज भी अलर्ट मोड पर है, जहां आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या रेंज के पांच जिलों में सतर्कता और भी ज्यादा बढ़ा दी गयी है।
इसके साथ ही देश भर की कई सुरक्षा एजेंसी भी सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर नजर बनाये हुए है, जहां CAA लागू होने के बाद इस बात विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी प्रोपेगैंडा न फैलाए, झूठी और भ्रामक पोस्ट को शेयर न करें। जिसको देखते हुए दिल्ली एनसीआर के साथ देश भर की इंटेलिजेंस विंग और पुलिस सभी अलर्ट पर हैं, वहीं झूठी अफवाहों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाएं हुए हैं।
Also Read : देश में नागरिकता संशोधन कानून हुआ लागू, आज जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानिए इसके बारे में