दिल्ली के बाद अहमदाबाद के 7 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी, भेजे गए ईमेल

Ahmedabad Bomb Threat:  हाल ही में दिल्ली-NCR के 200 स्कूलों को मिली बम हमले की धमकी के बाद यह गुजरात भी पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के 7 स्कूलों को भी बम धमाके की धमकी दी गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ईमेल रूस के किसी सर्वर से अरबी शब्दों में भेजा गया है। धमकी मिलने वाले स्कूलों में अहमदाबाद के गुरुकुल स्थित एशिया इंग्लिश स्कूल, थालतेज के आनंद निकेतन स्कूल, बोपल के DPS , मेमनगर के HBK स्कूल, थालतेज के जेबार स्कूल (Zebar School), SG रोड स्थित कॉसमॉस कैशल इंटरनैशनल स्कूल और दो केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।

स्कूलों में चल रही छुट्टियां

बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण के लोक सभा चुनाव के कारण स्कूलों में छुट्टी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां तक बच्चों की सुरक्षा का सवाल है तो वे छुट्टियों की वजह से सेफ हैं, लेकिन कल मतदान होने की वजह से पुलिस अलर्ट मोड में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं और बम निरोधक दस्ते भी तैनात कर दिए गए हैं।

हाल ही में दिल्ली-NCR के करीब 200 स्कूलों को नफरती भाषा में ईमेल भेजा गया था। उस समय भी रूस के ही सर्वर से ईमेल आए थे। दिल्ली-NCR के स्कूलों को टारगेट करने के लिए रूसी मेलिंग सर्विस Mail.ru का यूज किया गया था।

जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने रूस की मेल एजेंसी से संपर्क किया था। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को लेटर लिखकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) चैनलों से जानकारी जुटाने की सिफारिश की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.