दिल्ली के बाद लखनऊ के नामी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Lucknow School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां लखनऊ के एक नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद हरकर में आई लखनऊ पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल कैंपस को खाली करवाया।
पुलिस का कहना है कि स्कूल को एक ईमेल आया था। जिसमें स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी। इस मामले की जानकारी कंट्रोल रूम पर पुलिस को स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि ईमेल भेजकर लखनऊ के एमिटी स्कूल को धमकी मिली है।
मामले की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। आनन-फानन में स्कूल कैंपस को खाली करवाया गया। पुलिस का कहना है कि लखनऊ के वृंदावन इलाके में स्थित एमिटी स्कूल में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया और कैंपस को सर्च किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मेल कहां से और किसने भेजा।
मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया ईमेल
आपको बता दें कि बुधवार (1 मई) की सुबह दिल्ली और नोएडा के करीब 80 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली में द्वारका स्थित DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल थे। धमकी भरा ईमेल मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया था। जिसमें खौफनाक बातें लिखी थीं। यह मामला जैसे ही सामने आया, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं और मामले की जांच में जुट गईं।
सूत्रों का कहना है कि स्कूलों को जो धमकी वाला ईमेल आया है, वह रूस से भेजा गया है। IP एड्रेस की जांच में रूसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। Email मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
Also Read: Lok Sabha Election 2024:अमेठी में कांग्रेस नेता ने की सुसाइड की कोशिश, इस बात से थे नाराज