दलित, पिछड़ों के बाद अब अल्पसंख्यकों ने किया Congress से किनारा!
70 साल तक सत्ता में रहने वाली Congress से एक-एक कर खिसक रहा वोट बैंक, लगातार खिसकते जनाधार के बावजूद पार्टी जमीनी हकीकत स्वीकार करने को तैयार नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk। सवर्ण, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक मतों को साथ लेकर देश में लंबे समय तक राजकाज चलाने वाली कांग्रेस (Congress) अब प्रदेश में हाशिये पर आ गई है। दलित, पिछड़ों के बाद अब कांग्रेस पार्टी से अल्पसंख्यक मतदाताओं ने नाता तोड़ लिया है। यह अलग बात है कि कांग्रेस के नेता इस बात को मानने का तैयार नहीं है। किंतु दलित वोट पर बसपा का कब्जा और पिछड़ों और अल्पसंख्यक वोट बैंक के बसपा और सपा के बीच हुए बंटवारे के कारण कांग्रेस की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। आलम यह है कि एक-एक कर कांग्रेस का वोट बैंक (Congress Vote Bank) ही समाप्त होता जा रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी का दंभ भरने से बाज नहीं आ रही है।
उत्तर प्रदेश में हाशिये पर चल रही प्रदेश कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी खोयी हुई साख को वापस लाने की कवायद में जुटी हुई है। पिछले करीब तीन दशक से सत्ता के बाहर होने की वजह से कांग्रेस संगठन की स्थित भी दयनीय हालत में है।
नए प्रयोगों के बावजूद खिसक रहा Congress का जनाधार
पार्टी नेतृत्व आम जनमानस में पैठ बनाने के लिए आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। इन प्रयोगों के बावजूद कांग्रेस का वोट बैंक बढऩे के बजाए घटता ही जा रहा है। पहले कांग्रेस के सबसे मजबूत माने जाने वाले दलित वोट बैंक पर कांशीराम की अगुवाई में मायावती ने कब्जा किया। पिछड़ों और अल्पसंख्यक के वोट बैंक के सहारे पार्टी सपा की मुहिम को भी करारा झटका लगा। बसपा और सपा के बीच अल्पसंख्यकों के मतों के विभाजन की वजह से यह दोनों ही पार्टी इस वोट बैंक को वापस लाने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं रख रही हैं।
एक समय में अल्पसंख्यकों को अपना बड़ा वोट बैंक मानने वाली कांग्रेस पार्टी से भी अब इस वोट बैंक ने किनारा कर लिया है।
बदतर होती जा रही है कांग्रेस की स्थिति
अल्पसंख्यक मतदाताओं का एक बड़ा तबका मोदी सरकार के मुफ्त राशन, सरकार की अल्पसंख्यकों के लिए जारी की गई अन्य योजनाओं के चलते इस वोट बैंक का रूझान सत्तारुढ़ पार्टी से भी जुड़ता दिख रहा है। हकीकत यह है कि अल्पसंख्यक मतदाताओं को अब कांग्रेस के प्रति कोई रुझान नहीं रह गया है। इस वर्ग के मतदाता प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के दौरान सपा और बसपा की रणनीति से नाराज होकर कांग्रेस के बजाए भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर होती नजर आ रही है।
वहीं, कांग्रेस हाईकमान ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को पुराना वर्चस्व वापस लाने के लिए नया प्रयोग किया है। इस प्रयोग के तहत एक प्रदेश अध्यक्ष व छह प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर मनोनीत किया गया यह नेतृत्व कितना कारगर साबित होगा यह लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में होने वाले नगर निकाय व पंचायत चुनाव में देखने का मिलेगा।
Also Read: विधानसभा का पैड यूज करने, फेसबुक एकाउंट में एमएलए लिखने पर मुकदमा