झारखंड में चंपई सोरेन के बाद पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने धामा बीजेपी का हाथ
Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ झामुमो (JMM) को झटके पर झटके लग रहे हैं। पिछले दिनों कोल्हान क्षेत्र के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झामुमो से नाता तोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।
अब लोबिन हेम्ब्रम ने भी हेमंत सोरेन को झटका दे दिया है। पूर्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा से बागी विधायक रहे लोबिन हेम्ब्रम अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान चंपई सोरेन ने तालियों से हेम्ब्रम का पार्टी में स्वागत किया।
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपई सोरेन और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में लोबिन हेम्ब्रम ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
उन्होंने इस दौरान राज्य की डेमोग्राफी में हो रहे बदलाव का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि गुरुजी यानी शिबू सोरेन सब देख रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए लव जिहाद और लैंड जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों की जमीन को बचा सकती है इसलिए हम आज पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
Also Read: पहले ही दिन मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में युवती के साथ बदसलूकी, BJP कार्यकर्ता पर लगा आरोप