तलाक, कैंसर और तन्हाई से जंग के बाद मनीषा कोइराला ने की दमदार वापसी, ‘इस फिल्म से फिर जीता दिल!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली मनीषा ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। हालांकि, तलाक और कैंसर जैसी मुश्किलों का सामना करने के बाद अब उन्होंने एक बार फिर इंडस्ट्री में दमदार वापसी की है।

शादी, तलाक और फिर कैंसर का झटका

मनीषा कोइराला ने 2010 में नेपाली व्यवसायी सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। इसी साल मनीषा को कैंसर होने का पता चला, जिसके बाद उन्होंने इलाज के लिए न्यूयॉर्क का रुख किया। इस मुश्किल वक्त में उन्हें अहसास हुआ कि असली रिश्ते कौन से हैं।

मुश्किल घड़ी में अपनों ने छोड़ा साथ

मनीषा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैंसर के दौरान जिन दोस्तों पर उन्होंने भरोसा किया था, वे उन्हें छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि जहां वह अपने दर्द में अपनों का साथ चाहती थीं, वहां ज्यादातर लोग गायब हो गए। हालांकि, इस दौरान उनका परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा।

कैंसर से उबरकर की नई शुरुआत

2015 में कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद मनीषा ने अपने करियर को फिर से शुरू करने की ठानी। उन्होंने ‘संजू’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘प्रस्थानम’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से उन्होंने जबरदस्त वापसी की है।

‘हीरामंडी’ से फिर छाई मनीषा

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा। इस शो में उनके किरदार ने यह साबित कर दिया कि वह अब भी उतनी ही शानदार अदाकारा हैं, जितनी 90 के दशक में थीं।

बता दे, आज मनीषा सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि कैंसर सर्वाइवर और प्रेरणा का प्रतीक बन चुकी हैं। उनका संघर्ष और वापसी हर उस इंसान के लिए सबक है, जो जिंदगी की मुश्किलों से हार मानने की सोचता है।

Also Read: OTT पर आ रही है ‘स्काई फोर्स’, जानें कब और कहां देख सकेंगे अक्षय कुमार की फिल्म!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.