Bahraich Violence: एक्शन मोड में CM योगी, बहराइच हिंसा के बाद कई सीनियर अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विर्सजन के दौरान कई जिलों में हुई घटनाओं पर सीएम योगी सख्त एक्शन लेने जा रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद DGP ने सभी ज़ोन के एडीजी से रिपोर्ट तलब की है.

Bahraich Violence

आपको बता दें कि जिन तीन ज़ोन में घटनाएं हुई वे ज़ोन हैं. गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी. इन तीनों ज़ोन के एडीजी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी है. सूत्रों की माने, तो जिन जिलों में अधिकारियों की लापरवाही से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई थी उन अधिकारियों पर जल्द कार्यवाही की जा सकती है.

जानकारी के मुताबिक, जिन आधा दर्जन के करीब जिलों में घटनाएं हुई हैं. उन जिलों की घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सभी संबंधित एडीजी जोन से रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों की मानें तो ये रिपोर्ट सौंप दी गई है.

Bahraich Violence

ख़बरें हैं कि महसी के सीओ रूपेंद्र कुमार गौड़ को निलंबित करने के बाद बहराइच में कुछ अन्य अफसरों पर भी गाज गिर सकती है. इसके साथ ही गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, देवरिया, कौशाम्बी में हुई घटनाओं की रिपोर्ट भी डीजीपी तक पहुंच गई है.

बहराइच घटना की बात करें तो बहराइच के महसी के महाराजगंज में जिस जगह पर घटना हुई थी. वहां स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां 1996 से मूर्ति विसर्जन होता है. और रास्ता हमेशा यही रहता है. यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान तनावपूर्ण स्थिति रहती है.

इस कारण यहां लोकल पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी हर घरों पर तैनात होती थी. लेकिन इसबार पीएसी की टुकड़ी तो थी. लेकिन उनकी तैनाती बहुत लचर थी. उनकी घरों पर तैनाती नहीं की गई थी. शुरुआती जांच में स्थानीय चौकी इंचार्ज, थाना अध्यक्ष और सीओ पर कार्रवाई हुई है. लेकिन ख़बरें हैं कि अभी कुछ बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

Also Read: Bahraich Encounter: जिस अस्पताल में भर्ती है सरफराज और तालीम, बढ़ाई गई वहां की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.