‘500 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं’, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले PM मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha: 500 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ गई है। जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं। अयोध्या को फूलों से सजाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है।
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 14 जोड़े यजमान बने थे। एक दिन बाद यानी 23 जनवरी से मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
आपको ये भी बता दें कि मैसूर के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है। नई 51 इंच की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में विराजित किया गया था। इस भव्य आयोजन पर आज हम दिनभर नजरें बनाए रखेंगे।
Also Read: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न: प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास