बड़े दिनों बाद Share Market में भारी तेजी, इन 5 वजहों से उछल पड़ा बाजार

Sandesh Wahak Digital Desk : लगातार 19 सेशंस तक गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 1 बजे बीएसई सेंसेक्स 812 अंक की तेजी के साथ 73,802 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एनएसई निफ्टी 274 अंक की बढ़त के साथ 22,357 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम सेक्टर में सबसे अधिक तेजी दिखाई दी।

मेटल, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, सरकारी बैंक, रियल एस्टेट और ऑयल एंड गैस सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। बाजार में बड़े दिनों बाद आई इस तेजी से निवेशकों ने राहत की सांस ली है। आइए आज आई इस तेजी के पीछे की वजह जानते हैं।

1. शॉर्ट कवरिंग 

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, मार्केट में 19 सेशंस के सूखे के बाद तेजी आ रही है। इस दौरान निवेशकों, विशेष रूप से FII के पास भारतीय शेयरों में भारी शॉर्ट पोजीशंस जमा हो गई थीं। अब वे अपनी कुछ पोजीशंस को कवर कर रहे हैं। इसलिए आज की तेजी के पीछे शॉर्ट कवरिंग एक वजह हो सकती है।

2. डॉलर में आई गिरावट

अमेरिकी डॉलर तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया है। डॉलर में गिरावट के कारण एफआईआई शॉर्ट कवरिंग कर सकते हैं, क्योंकि अमेरिकी करेंसी दिसंबर 2024 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स आज लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। यह 105.50 के करीब आ गया है। इसके कारण एफआईआई अमेरिकी करेंसी मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वे भारतीय बाजार में अपनी शॉर्ट पोजीशन को कवर कर सकते हैं।

3. यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट

एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूएस डॉलर में प्रॉफिट बुकिंग के ट्रिगर के बाद हाल के सेशंस में अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई है। यह भी भारतीय बाजार में शॉर्ट कवरिंग की वजह हो सकती है।

4. अमेरिका में महंगाई का डर

टैरिफ वॉर के कारण अमेरिका में महंगाई का एक नया डर पैदा हो गया है। इससे फेड सख्त रुख अपना सकता है। यह ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का साइड इफेक्ट होगा।

5. यूएस स्टॉक मार्केट

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। यहां तक कि यह क्रैश भी हो सकता है, यह ट्रंप को अपनी पॉलिसी पर फिर से विचार करने को मजबूर कर सकता है। इसके बाद उनकी पॉलिसीज में कुछ विवेक और संतुलन देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह कब होगा, यह तय नहीं है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.