Oval Office में ट्रंप से तीखी बहस के बाद यूरोप का मिला पूरा समर्थन, Zelenskyy बने हीरो

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के बीच ‘ओवल ऑफिस’ में हुई तीखी बहस के बाद जेलेंस्की को जबरदस्त समर्थन मिला है। यूरोप के कई बड़े नेताओं ने उनके साहस और गरिमा की सराहना की है। इस बहस के बाद अमेरिका और यूरोप के बीच यूक्रेन मुद्दे पर उभर रही गहरी दरार स्पष्ट हो गई है।
व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस
शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई इस अप्रत्याशित जुबानी जंग में ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के साथ बहस के बाद जेलेंस्की वहां से चले गए। यह बहस यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सहायता को लेकर हुई, जिसमें ट्रंप ने अपने ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे को आगे रखा। इसके बाद यूरोपीय देशों ने जेलेंस्की के समर्थन में बयान दिए।
यूरोपीय नेताओं का जेलेंस्की को समर्थन
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आपका धैर्य और गरिमा यूक्रेन की बहादुरी को दर्शाता है। हम आपके साथ हैं।” फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, “रूस हमलावर है, यूक्रेन पीड़ित। हमने सही किया, और हमें आगे भी ऐसा करना चाहिए।”
ट्रंप की करीबी मानी जाने वाली इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिका और यूरोपीय नेताओं के बीच शिखर सम्मेलन बुलाने की मांग की, ताकि यूक्रेन पर रणनीति तय की जा सके।
व्हाइट हाउस ट्रंप के पक्ष में
वहीं, व्हाइट हाउस ने एक बयान में ट्रंप और वेंस के ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति की सराहना की। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, “ट्रंप ने अमेरिका के लिए जो किया, वैसा पहले किसी राष्ट्रपति ने नहीं किया।”
हालांकि, अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने ट्रंप और वेंस की आलोचना करते हुए कहा, “अमेरिकी जनता यूक्रेन के साथ खड़ी है, भले ही ट्रंप पुतिन के साथ हों।” बता दे, इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नया मोड़ ला दिया है और आने वाले दिनों में अमेरिका और यूरोप के बीच रिश्तों पर असर डाल सकता है।