Manipur Violence: अगले महीने से 6 माह के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित, 2 छात्रों की हत्या के बाद लिया गया फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk: बिरेन सरकार ने मणिपुर की मौजूदा कानून व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को पूरे राज्य को सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) के तहत छह महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित कर दिया. 27 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि ‘मणिपुर के राज्यपाल ने 19 थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों को छोड़कर, पूरे मणिपुर राज्य को छह महीने की अवधि के लिए अशांत क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

अधिसूचना में कहा गया है कि प्रदेश में एएफएसपीए कानून को एक बार फिर छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. यह 1 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगा. इंफाल, लांफेल, सिटी, सिंगजामेई, सेकमाई, लैमसांग, पास्टोल, वांगोई, पोरोम्पैट, हेंगांग, लामलाई, इरिबुंग, लीमाखोंग, थौबल, बिष्णुपुर, नंबोल, मोइरंग, काकचिन और जिरबाम थाना क्षेत्रों में यह कानून लागू नहीं किया गया है.

मणिपुर सरकार ने अधिसूचना में कहा कि विभिन्न चरमपंथी/विद्रोही समूहों की हिंसक गतिविधियों के कारण पूरे राज्य में सिविल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद के लिए सशस्त्र बलों की जरूरत है. इसमें कहा गया है कि ऐसे संवेदनशील मामले पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले ‘अशांत क्षेत्र’ की स्थिति की समीक्षा करना भी उचित नहीं है.

Manipur Violence
Manipur Violence

बता दें कि यह फैसला संदिग्ध हथियारबंद लोगों के मैतई समुदाय के दो छात्रों के अपहरण और हत्या के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर मणिपुर के दो छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल हुई थीं. तस्वीरें सामने आने के बाद मंगलवार (26 सितंबर) को बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए. इस दौरान छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में लगभग 45 लोग घायल हो गए थे.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इतना ही नहीं बुधवार (27 सितंबर) को इंफाल सीएम सचिवालय से लगभग 200 मीटर दूर मोइरंगखोम में भी पुलिस और छात्र उस समय आमने-सामने आ गए जब विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

 

Also Read: Manipur Violence: दो छात्रों की हत्या कर काटे सिर, अभी तक नहीं मिले शव, वायरल हुई खौफनाक फोटोज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.