AFG vs NZ: नोएडा के इस नए स्टेडियम में खेला जाएगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच, जानें मैदान से जुड़े रोचक फैक्ट्स

Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium Greater Noida: राजनीतिक उथल-पुथल के बाद अफगानिस्तान का दौरा अन्य देशों की टीमें नहीं कर रही हैं. यही वजह है कि सुरक्षा कारणों के चलते अफगानिस्तान अपना घरेलू मैच नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलती है. इसी कड़ी में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने जा रह है.

Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium

दरअसल, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स टेस्ट के लिए तैयार है.

Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium

आपको बता दें कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का 95वां शहर होगा। जो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा. दरअसल, अफगानिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा कारणों से इंटरनेशनल मैचों का आयोजन नहीं होता है. अफगानिस्तान अपना घरेलू मैच नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलता है.

टेस्ट स्टेटस मिलने के बाद अफगानिस्तान का 10वां टेस्ट

Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium

वहीं, यह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच होगा. भारत में यह महज दूसरा टेस्ट होगा जब भारतीय टीम नहीं खेल रही होगी. टेस्ट स्टेट्स मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना 10वां टेस्ट खेलेगा.

आपको बता दें कि आईसीसी ने 2017 में अफगानिस्तान को टेस्ट स्टेट्स दिया था. अब तक अफगानिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है. न्यूजीलैंड की बात करें तो यह कीवी टीम का 471वां टेस्ट होगा. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि दोनों देशों के बीच अनुभव में खासा अंतर है. लेकिन अफगानिस्तान को किसी हाल में कमतर नहीं आंका जा सकता है.

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है तैयार

Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट का आगाज 9 सितंबर से होगा. वहीं, यह टेस्ट 13 सितंबर तक खेला जाएगा. ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है.

Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium

इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का 124वां टेस्ट वेन्यू बन जाएगा. अफगानिस्तान के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक 9 टेस्ट मैचों में महज 3 जीत मिली है. हालांकि, राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम अपने टेस्ट रिकॉर्ड को बेहतर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Also Read: Liton Das Ganesh Chaturthi: बांग्लादेश के क्रिकेटर ने गणेश चतुर्थी पर की पूजा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.