AFC एशियन कप आज से होगा शुरू, यह बड़े खिलाड़ी होंगे शामिल
AFC Asian Cup : फुटबॉल में AFC एशियन कप का आगाज आज से हो रहा है, जहां कतर में एशिया की टॉप-24 टीमें ट्रॉफी के लिए मैदान पर उतरेंगी। वहीं पहला मैच आज कतर और लेबनान के बीच रात 9:30 बजे से खेला जाएगा। AFC एशियन कप महाद्वीप का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट इसलिए है क्योंकि इसमें टॉप प्लेयर्स खेलते हैं।
AFC चैंपियंस लीग में एशिया के बेस्ट क्लब होते हैं लेकिन उसमें सभी टॉप खिलाड़ी नहीं होते। जबकि एशियन कप में खेलने वाले कई खिलाड़ी यूरोप के टॉप कलब्स का हिस्सा रहते हैं। साउथ कोरिया के सोन ह्युंग-मिन इंग्लैंड के टॉप क्लब्स में से एक टॉटनहम के कप्तान हैं, वह क्लब के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं।
वहीं, सऊदी अरब के अल-दावसारी ब्राजील के नेमार के साथ अल-हिलाल क्लब में खेलते हैं। साउथ कोरिया के सोन ह्युंग-मिन इंग्लिश प्रीमियर लीग के टॉप क्लब्स में से एक टोटेनहम हॉटस्पर को लीड करते हैं। सोन ने इस सीजन 20 प्रीमियर लीग मैचों में 12 गोल किए हैं। हैम्बर्ग और बायर्न लावरकुसेन के पूर्व फॉरवर्ड खिलाड़ी सोन ने रिकॉर्ड तीन बार एशियन प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता है।
Also Read : अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे बुमराह, सिराज और जडेजा, द्रविड़ बोले- इनको आराम देना जरूरी