Admission News : 30 सितम्बर तक होंगे आईटीआई में प्रवेश, निदेशक ने दिया ये निर्देश

Admission News : आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर कर दी गई है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने सभी राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे 26 से 30 सितंबर के बीच “वॉक-इन” प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें। मेरिट के आधार पर संस्थानों में उपलब्ध रिक्त सीटों पर पंजीकृत और नए आवेदकों का प्रवेश होगा।

बता दें कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जबकि निजी आईटीआई संस्थानों के लिए यह तिथि 30 सितंबर तय की गई है। सभी संस्थानों को प्रवेशित छात्रों का विवरण समय पर अपडेट करना होगा। 30 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक एससीवीटी पोर्टल पर सभी आवश्यक डाटा को सत्यापित कर फ्रीज करें। इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार के सुधार या आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – ED Raid : तेलंगाना के राजस्व मंत्री के कई परिसरों में ईडी की रेड, 100 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.