Aditya Roy Kapur: 4 साल तक साइड रोल करने के बाद जड़ा सुपरहिट का छक्का, रणबीर कपूर से होती थी तुलना…

Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर की शुरुआत छोटे किरदारों से की, लेकिन आज वे इंडस्ट्री के चर्चित नामों में शुमार हैं। कपूर खानदान के इस स्टारकिड ने अपनी मेहनत से खुद की पहचान बनाई है।

साइड रोल से सुपरस्टार बनने तक का सफर

आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी के तौर पर की थी। 2009 में उन्होंने फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद ‘एक्शन रीप्ले’ और ‘गुजारिश’ जैसी फिल्मों में साइड किरदार निभाकर अपने अभिनय को निखारा। चार साल तक संघर्ष करने के बाद साल 2013 में उन्हें ‘आशिकी 2’ में बतौर मुख्य अभिनेता काम करने का मौका मिला। श्रद्धा कपूर के साथ उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और आदित्य रातों-रात स्टार बन गए।

रणबीर कपूर से होने लगी तुलना

‘आशिकी 2’ की सफलता के बाद आदित्य रॉय कपूर की तुलना रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार से होने लगी। इसी साल उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी काम किया, जो सुपरहिट साबित हुई।

लगातार मिले बड़े प्रोजेक्ट्स

‘दावत-ए-इश्क’, ‘फितूर’, ‘ओके जानू’, ‘मलंग’ जैसी फिल्मों में आदित्य ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता। हालांकि पिछले कुछ समय से उनके हिस्से में कोई बड़ी हिट नहीं आई है।

फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी

आईएमडीबी के अनुसार, आदित्य रॉय कपूर के पास इस समय दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं— ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’। फैंस को उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट्स उन्हें फिर से बड़े पर्दे का सुपरस्टार बनाएंगे।

Also Read: 16 साल में किया डेब्यू, तीनों खान के साथ दीं सुपरहिट फिल्में, तलाक के बाद पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस हुईं करिश्मा कपूर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.