तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में अदिति ने अंडर-18 विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय टीनएजर अदिति स्वामी ने कोलंबिया के मेडेलिन में तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में अंडर 18 विश्व रिकॉर्ड तोडक़र अगले दौर के लिये क्वालीफाई कर लिया।
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीनएजर अदिति स्वामी ने कोलंबिया के मेडेलिन में तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में अंडर 18 विश्व रिकॉर्ड तोडक़र अगले दौर के लिये क्वालीफाई कर लिया। पिछले साल दिसंबर में एशिया कप के तीसरे चरण में रजत पदक जीतने वाली 16 वर्ष की अदिति ने महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में 720 में से 711 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। पहली बार विश्व कप सत्र खेल रही अदिति ने 705 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो मई में अमेरिका की लाइको अरेओला ने बनाया था।
अदिति ने कहा यह शानदार है। मैं बहुत खुश हूं। मुझे यकीन नहीं था कि मैं ऐसा स्कोर करूंगी। भारत की ही विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेन्नम भी उससे पीछे रही। अदिति, ज्योति और परणीत कौर ने टीम वर्ग में भी क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया लेकिन विश्व रिकॉर्ड से एक अंक से चूक गए। पुरूष वर्ग में पहले दो चरण से बाहर रहे अभिषेक वर्मा भारतीयों में शीर्ष रहे। ओजस देवताले 13वें और प्रथमेश जावकर 19वें स्थान पर रहे। रजत चौहान 28वें स्थान पर रहे। भारत की कंपाउंड पुरुष टीम अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
Also Read: Rohit Sharma के नेतृत्व क्षमता पर उठा सवाल, खतरे में कैप्टेनसीं!