‘आदिपुरुष’ के निर्देशक और Kriti पर भड़के भाजपा नेता, सामने आई बड़ी वजह

फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन (Kriti Sanon) कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गए हैं। दरअसल, आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और फिल्म की टीम से जुड़े लोग वेंकटेश्वर तिरुमाला मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे।

Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन (Kriti Sanon) कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गए हैं। दरअसल, आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और फिल्म की टीम से जुड़े लोग वेंकटेश्वर तिरुमाला मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर में कृति सेनन ने अर्चना सेवा भी की। मंदिर से निकलते हुए ओम राउत ने कृति सेनन को ‘गुडबाय किस’ किया। सोशल मीडिया पर कृति और डायरेक्टर ओम राउत का मंदिर के सामने किस करते हुए एक फोटो भी सामने आया है।

Kriti Sanon को ओमराउत ने किया ‘किस’ तो भाजपा नेता ने उठाये सवाल

वहीं, तमिलनाडु के भाजपा स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू ने ओम राउत और कृति पर मंदिर में किस करने को लेकर सवाल उठाया है। रमेश नायडू ने कृति सेनन और ओम राउत को टैग करते हुए लिखा- मंदिर में ऐसी चीजें करना जरूरी है क्या? मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति के सामने आप पब्लिक के बीच एक-दूसरे को किस कर रहे हैं और गले लगा रहे हैं। ये सरासर गलत है और इस तरह की चीजों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया।

13 जून को को फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर

आपको बता दें, आदिपुरुष की टीम ने वेंकटेश्वर स्टेडियम में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट भी मनाया था। न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में 13 जून को आधी रात फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को मिडनाईट ऑफरिंग के तौर पर पेश किया जाना है। वहीं, बिग स्क्रीन पर फिल्म 16 जून को 3डी में रिलीज होगी की जाएगी। फिल्म आदिपुरुष की कहानी रामायण पर बेस्ड है।

ओम राउत फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में ओम राउत भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि कृति मां सीता के रोल में नजर आएंगी। वहीं, सैफ अली खान रावण का रोल करेंगे।

Also Read: Shakuni Mama Death: महाभारत के शकुनि मामा का हुआ निधन, निभाई थी दमदार भूमिका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.