यहूदियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा- अगर कमला हैरिस जीतीं तो इजरायल खत्म हो जाएगा
Sandesh Wahak Digital Desk : अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी यहूदियों से बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि यदि चुनाव जीतकर कमला हैरिस व्हाइट हाउस में पहुंच जाती हैं, तो इजरायल का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.
गुरुवार को लास वेगास में यहूदियों की एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने ये बातें कहीं. ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपके साथ रहकर यह सुनिश्चित करूंगा क कि इजरायल हमारे साथ हजारों सालों तक रहे, अगर वह (कमला हैरिस) राष्ट्रपति बन जाती हैं तो आपके पास इजरायल नहीं रह जाएगा.’
डेमोक्रिटिक आपके साथ बहुत बुरे हैं- ट्रंप
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से यहूदी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. यहूदी सम्मेलन में डेमोक्रिटिक प्रतिद्वंदियों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा ‘मुझे एक बात नहीं समझ आती कि आप उनका समर्थन कैसे करते हैं? मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि अगर आप यहूदी हैं और उनका समर्थन करते हैं तो आपको अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए, वे आपके साथ बहुत बुरे हैं.’
रिपब्लिकन पार्टी को कम यहूदी वोट मिलने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ‘मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि हमें मात्र 25 फीसदी यहूदी वोट मिले. चार साल में 26 फीसदी वोट, जबिक मैंने इजरायल के लिए सबसे ज्यादा काम किया है.’ ट्रंप ने यहूदियों से उम्मीद जताई कि इस बार कम से कम उन्हों 50 फीसदी वोट मिलेंगे.
Also Read: ‘भारत में बैठकर शेख हसीना का राजनीतिक बयान देना उचित नहीं’, अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस