रेलवे में बड़ा इनवेस्ट करेंगे अडानी, यहाँ से करेंगे शुरुआत

Sandesh Wahak Digital Desk : उद्योगपति गौतम अडानी अब जल्द ही रेलवे सेक्टर में भी धमाल कर सकते हैं, वहीं मौजूदा वक्त में देश की सबसे बड़ी पोर्ट और एयरपोर्ट ऑपरेटर कंपनी बनने के बाद अब अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज इस सेगमेंट में बड़ा निवेश करने जा रही है।

बता दें अडानी ग्रुप की रेलवे सेक्टर में सिक्का जमाने की ये बड़ी शुरुआत ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग से कर सकते हैं, वहीं अडानी ग्रुप स्टार्क एंटरप्राइजेज की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।

बता दें यह कंपनी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने वाले ट्रेनमैन प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करती है, वहीं ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में सरकारी कंपनी IRCTC की मोनोपॉली है, लेकिन कई ट्रैवल और टूर ऑपरेट, यूटिलिटी वेवसाइट भी अपने पेज से टिकट बुक करने की सर्विस देती हैं।

वहीं अधिग्रहण के बाद ट्रेनमैन अडानी ग्रुप की ही अडानी डिजिटल लैब का हिस्सा होगी, ये अडानी एंटरप्राइजेज की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है।

Also Read: इस महीने खत्म हो रहीं SBI की यह दो खास स्कीम, जल्द कर लें निवेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.