बांग्लादेश को बिजली बेचेगा अदाणी पावर, इतने मेगावाट का हो रहा उत्पादन
Sandesh Wahak Digital Desk : गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली अदाणी पावर से जुड़ी एक बेहतर खबर सामने आ रही है, जहाँ अदाणी पावर ने झारखंड के गोड्डा में स्थित अपने 1600 मेगावाट के प्लांट से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करना शुरू कर दिया है।
वहीं इसे लेकर मंगलवार को अदाणी पावर ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें कंपनी ने कहा कि अदाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड ने अपनी 2×800 मेगावाट की गोड्डा अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की दूसरी इकाई ने कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोड्डा बिजली संयंत्र की दूसरी इकाई के कमर्शियल ऑपरेशंस परीक्षण और विश्वसनीयता परीक्षण 25 जून को पूरा हो गया था, वहीं इस मौके पर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ बांग्लादेश के अधिकारी भी मौजूद रहे थे। बता दें कि बीते 6 अप्रैल को 800MW क्षमता वाले बिजली संयंत्र की पहली यूनिट ने अपनी कमर्शियल ऑपरेशंस डेट हासिल कर ली थी।
Also Read: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों ने कमाए इतने करोड़