हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी समूह की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- सेबी चीफ के साथ नहीं है कोई संबंध

Sandesh Wahak Digital Desk: हिंडनबर्ग ने शनिवार देर रात जारी की अपनी नई रिपोर्ट पर अब अडानी समूह की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। जिसमें अडानी ग्रुप ने कहा कि सेबी चीफ का उनके साथ कोई भी कारोबारी संबंध नहीं है।

दरअसल हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि सेबी चेयरपर्सन बुच और उनके पति धबल बुच के पास उस विदेशी कोष की हिस्सेदारी है। जिसका उपयोग अडानी ग्रुप में कथित धन की हेराफेरी को लेकर उपयोग किया गया।

अमेरिकी शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति पर अडानी से जुड़े विदेशी कोष में हिस्सेदारी होने का आरोप लगाया है। हालांकि सेबी प्रमुख ने आरोप को पूरी तरह आधारहीन बताया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में अडानी ग्रुप ने साफ किया है कि उनके ग्रुप का सेबी चीफ के साथ कोई कारोबारी संबंध नहीं है। हिंडनबर्ग की ओर से बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह को लेकर कहा गया है कि उसने कंपनियों का जाल बुनकर फंड को इधर से उधर किया।

कांग्रेस की जांच की मांग

इस बीच कांग्रेस ने केंद्र से अडानी ग्रुप नियामक जांच में हितों के सभी टकराव को खत्म करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। विपक्षी दल ने देश के शीर्ष अधिकारियों की कथित मिलीभगत का पता लगाने और घोटाले की पूरी जांच के लिए एक जेपीसी गठित करने की भी मांग की है।

वहीं सेबी चीफ और उनके पति ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है। हमारा जीवन और वित्तीय स्थिति एक खुली किताब की तरह है। सभी आवश्यक खुलासे पहले ही वर्षों से सेबी को दिये जा चुके हैं।

Also Read: Hindenburg Report: सेबी प्रमुख और उनके पति ने हिंडनबर्ग के आरोपों को बताया निराधार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.