Mahoba: भाजपा नेता की हत्या के मामले में कार्रवाई, अंगूठी और मोबाइल चोरी के आरोप में सिपाही गिरफ्तार

Mahoba News: यूपी के महोबा के चरखारी-मार्ग पर कुछ बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से भाजयुमो नगर अध्यक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर चोटें आने की वजह से बीजेपी नेता की मौत हो गई। तो वहीं इस मामले में बीजेपी नेता की 4 अंगूठी और दो मोबाइल चोरी करने के आरोप में सिपाही को गिरफ्तार किया गया है।

बीजेपी नेता की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सड़क हादसे में घायल भाजपा नेता से पुलिस के सिपाही ने ही लूटपाट की थी। सड़क पर बीजेपी के नेता सचिन पाठक खून से लथपथ पड़े हुए थे। तभी उनके साथ वारदात को अंजाम दिया गया।

तो वहीं घायल बीजेपी नेता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जब उन्हें अस्पताल लाया गया था। तब उनकी चार सोने की अंगूठी, चेन और दो मोबाइल गायब थे। जिसपर परिवार वालों ने लूट और हत्या की आशंका जताई थी।

सिपाही के अमीनवीय करतूत से हर कोई हैरान

खुलासे में ये बात सामने आई है कि जब खून से लथपथ पड़े बीजेपी नेता सचिन पाठक से PVR वाहन के सिपाही ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की थी। सिपाही की इस अमानवीय करतूत से हर कोई हैरत में हैं। इसके बाद जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उससे पहले ही 2 मोबाइल, 4 अंगूठी और एक सोने की चेन लूट लिये गए थे।

अस्पताल में इलाज के दौरान बीजेपी नेता सचिन पाठक की मौत हुई थी। परिवार ने लूट और हत्या की आशंका जताई थी। इस पर एसपी पलाश बंसल ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने पीआरवी वाहन के सिपाही नीलकमल सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का सारा सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के महोबा रोड की है। बताया जाता है इसी रोड पर बीजेपी नेता दुर्घटना में घायल होकर पड़े हुए थे।

Also Read: Badaun News : फंदे से लटका मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.