बृजभूषण सिंह के पैर छूने वाले थाना प्रभारी पर कार्रवाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडिया
Sandesh Wahak Digital Desk: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ एक थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो की वजह से पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े हुए थे।
दरअसल बीती 25 अक्टूबर को बृजभूषण सिंह पूर्व विधायक गजाधर सिंह की तेरहवीं के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद डीह थाना प्रभारी ने बृजभूषण सिंह के पैर छुए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूने के मामले में रविवार को डीह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उन्हें अपराध शाखा में तैनात किया गया है। बृजभूषण शरण सिंह और थाना इंचार्ज का ये वीडियो कार्यक्रम से फेसबुक पर लाइव जा रहे एक शख्स के कैमरे में कैद हो गया था। जिसमें थाना प्रभारी पुलिस की वर्दी में भी नजर आ रहे थे।
तो वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया था कि उनके संज्ञान में वीडियो आया है। पुलिस अधीक्षक यह भी बताया था कि इस मामले को जांच के लिए सलोन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार को सौंपा गया है। उन्हें इस केस को लेकर कार्रवाई और जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। जांच के बाद थाना प्रभारी अनिल सिंह को हटा दिया गया।
Also Read: UP By Election: चंद्रशेखर आजाद ने खुले मंच से दी CM योगी को चुनौती, बोले- अगर उनमें हिम्मत है तो…