Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प पर बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी मामले में न्यूयॉर्क की कोर्ट ने लगाया 355 मिलियन डॉलर का जुर्माना
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रपति चुनावों में ताल ठोक रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर न्यूयॉर्क कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने ट्रंप और उनकी कंपनियों पर 355 मिलियन डॉलर (लगभग 29,46,09,17,500 रुपये) का जुर्माना लगाया है। साथ ही उन पर तीन साल का बैन भी लगाया गया है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप पर लगा तगड़ा जुर्माना
बता दें कि ट्रंप का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है जो विश्वभर में फैला है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर अपनी नेटवर्थ को गलत दिखाकर बैंकों को ठगने का आरोप है। उन्होंने बैंकों से लोन लेने के लिए अपनी प्रॉपर्टी की कीमतें अधिक बताई थी।
अपनी प्रॉपर्टीज की कीमत अधिक दिखाकर बैंकों से किया फ्रॉड
मैनहट्टन में 3 माह तक चले ट्रायल के बाद न्यूयॉर्क के कोर्ट के न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि ट्रंप अगले 3 साल तक किसी भी कंपनी में डायरेक्टर का पद नहीं ले सकते हैं। इसके साथ ही वह किसी बैंक से ऋण (लोन) नहीं ले सकते हैं। इस मामले में ट्रंप ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
तीन साल तक किसी कंपनी में डायरेक्टर बनने पर भी लगी रोक
इस दौरान ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा कि न्यूयॉर्क के जज ने एक परफेक्ट कंपनी बनाने के लिए मुझ पर जुर्माना लगाया है। यह देश के लिए सबसे खराब दिन है। ट्रम्प एक सफल रियल एस्टेट बिजनेसमैन भी हैं। उनका निजी निवास मैनहैटन का ट्रम्प टावर है। इसी तर्ज पर उन्होंने भारत सहित दुनिया के कई देशों में भी ट्रम्प टावर बनाए हैं। भारत में ट्रम्प टावर पुणे के कल्याणी नगर में बना है। जिसका उद्घाटन ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) जूनियर ने साल 2018 में किया था। यह ट्रम्प टावर भारत की रियल एस्टेट कंपनी पंचशील डेवलपर्स के सहयोग से बना है।
भारत में कारोबार
ट्रम्प ने रियल एस्टेट के साथ अन्य बिजनेस में भी उन्होंने पैसे लगा रखे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रम्प ने रियल एस्टेट में नॉर्थ अमेरिका के बाद कहीं सबसे ज्यादा निवेश किया है। तो वह भारत है। द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन 500 कारोबारी इकाइयों का एक समूह है। जिसके मालिक डॉनल्ड ट्रंप हैं।
इनमें से 250 से अधिक कंपनियां ट्रम्प के नाम का उपयोग करती हैं। इसकी स्थापना ट्रम्प की दादी एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप और पिता फ्रेड ट्रंप ने ई. ट्रंप एंड सन्स के तौर पर की थी। इस कंपनी की एनवल इनकम लगभग पांच हजार करोड़ रुपये है।
Also Read: रुसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा, बोले- कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब देश