अपोलो में दुधमुंहे की मौत के मामले में डॉक्टरों पर कार्रवाई, कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Lucknow Crime News: लखनऊ के कृष्णानगर स्थित अपोलो मेडिमिक्स अस्पताल में भर्ती दुधमुंहे की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई थी। आरोप लगाते हुए बच्चे के पिता ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट के गुहार लगाई। निर्देश पर कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पीजीआई के भटपुरा निवासी अनूप कुमार ने अपने आठ माह के बेटे अविरल को इलाज के लिए 24 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां अनूप से करीब 60 हजार रुपए जमा कराए गए। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि अविरल की हालत ठीक है। लेकिन रात में अविरल की मौत होने की सूचना परिवार को दी गई। डॉ. निरंजन और डॉ. अनुभवा पटेल इलाज कर रहे थे। अनूप ने बताया कि डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन दिया था। जिसके बाद ही बेटे की तबीयत बिगड़ी।
अवरिल की मौत के बाद परिवार के विरोध करने पर अस्पताल प्रशासन ने बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसमें अविरल की मौत कार्डिक अरेस्ट से होने की बात कही गई। वहीं, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर मौत का कारण एनिमिया बताया गया। अनूप ने बताया कि उन्होंने कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर दी थी। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। परेशान होकर पीड़ित ने न्यायालय में अर्जी दायर की। कोर्ट के निर्देश पर कृष्णानगर पुलिस ने अनूप की तहरीर पर डॉ. निरंजन, डॉ. अनुभवा पटेल और प्रबंधक अपोलो मेडिमिक्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : UP: सिपाही पति को कमरे में युवती संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, हंगामा