दिल्ली सरकार पर महिला आयोग को कमजोर करने का आरोप, स्वाति मालीवाल ने लिखा केजरीवाल को खत
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फिर निशाने पर लिया है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर महिला आयोग को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।
जबसे मैंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है, तबसे दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफ़सरों ने आयोग के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। पिछले 6 महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई है, बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया है, 181 हेल्पलाइन वापिस ले ली गई है और अध्यक्ष और 2 मेम्बर की… pic.twitter.com/wt6h2o02M8
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 2, 2024
DCW को ‘कमजोर’ बना रही है दिल्ली सरकार- मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनके मंत्रियों पर महिला आयोग को ‘कमजोर संस्था’ बनाने का आरोप लगाया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा में मनोनीत किए जाने के बाद मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
मालीवाल ने पत्र में आरोप लगाया कि डीसीडब्ल्यू के कर्मचारियों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं दिया गया है, आयोग के बजट में 28.5 प्रतिशत की कटौती की गई है, 181 हेल्पलाइन बंद कर दी गई है और अध्यक्ष तथा दो सदस्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है।
Also Read: NDA सांसदों को PM मोदी ने किया संबोधित, विपक्ष पर साधा निशाना