दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले शख्स का सपा से कनेक्शन! वायरल हो रही तस्वीर

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने का मामले में अब नया मोड़ आ गया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन पर एक शख्स ने काली स्याही फेंकी थी. इसके बाद आरोपी ने कोपागंज थाने में खुद को सरेंडर कर दिया था. इस मामले में दारा सिंह के गनर हरिओम मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस के अनुसार, दारा सिंह चौहान के बीजेपी से चुनाव लड़ने को लेकर आरोपी नाराज था. सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के मुताबिक, सरायलखंसी थाने के हसनपुर गांव निवासी आरोपी अभिमन्यु यादव डायमंड ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता से बात करके दारा सिंह पर स्याही फेंकने की धमकी दी थी. हालांकि, उस बीजेपी कार्यकर्ता ने इसे कोरी धमकी ही समझी थी.

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह बीते रविवार को कोपागंज ब्लॉक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल के बाद लौट रहे थे. अदरी के पास उन पर काली स्याही फेंकी गई थी. दारा सिंह ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर स्याही फिंकवाने का आरोप लगाया था. सुधाकर सिंह ने आरोपों को खारिज किया था. सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि अभिमन्यु यादव ने वर्ष 2019 में डीसीएसके पीजी कॉलेज से चुनाव लड़ा था. उसने सपा के यूथ विंग से टिकट मांगा था.

 

Also Read: ‘हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए’, दारा सिंह स्याही मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज

वायरल वीडियो की कहानी

स्याही फेंकने के आरोपी अभिमन्यु यादव का थाने में सरेंडर करने जाते समय एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें अभिमन्यु कह रहा है कि बीजेपी नेता प्रिंस यादव के कहने पर दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी. उसने कहा था कि चुनाव फंस रहा है, स्याही फेंक दो, मैं तुम्हें बचा लूंगा.

वायरल हुआ अभिमन्यु का फोटो

Dara Singh Chauhan

दारा सिंह स्याही कांड के बाद आरोपी अभिमन्यु का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हाथ मिलाते नजर आ रहा है. इस फोटो को लेकर दिनभर सोशल मीडिया पर अभिमन्यु के सरेंडर की बात वायरल हो रही है.

 

Also Read: दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाला आरोपी बोला- बीजेपी नेता ने कहा था कि…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.