केरल ब्लास्ट मामले में आरोपी की पेशी आज, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

Sandesh Wahak Digital Desk: केरल के कोच्चि में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जहाँ केरल पुलिस की जांच के मुताबिक डोमिनिक मार्टिन ने अकेले ही इस ब्लास्ट को अंजाम दिया है। बता दें पुलिस इसको लेकर अपनी जांच जारी रखेगी कि क्या ब्लास्ट में मार्टिन के अलावा और लोग भी शामिल थे या नहीं।

वहीं कल मार्टिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, मार्टिन पर यूएपीए, एक्सपोलिसिव एक्ट, धारा 302 और 307 के तहत आरोप लगाए गए हैं। वहीं आज डोमिनिक मार्टिन को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहाँ केरल पुलिस ने कहा है कि ब्लास्ट के बाद जांच तेजी से चल रही है और सभी एंगल की जांच की जा रही है।

दूसरी ओर पुलिस अभी ब्लास्ट को लेकर किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है, जहां पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी कि आज कोर्ट में पेश करके आरोपी डोमनिक मार्टिन की रिमांड ली जाए और उसके बाद उससे पूछताछ की जाए। जानकारी के अनुसार पुलिस डोमनिक को उन सभी जगहों पर ले जाएगी, जहां से उसने बम बनाने का सामान खरीदा था। इसके साथ ही वो उसको कन्वेंशन सेंटर में भी ले जाएगी, जहां ईसाई धार्मिक सभा में उसने ब्लास्ट को अंजाम दिया।

बता दें ब्लास्ट के बाद मार्टिन ने सरेंडर कर दिया था और ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी, वहीं सरेंडर से पहले एक वीडियो जारी कर उसने कहा था कि सभा में देश विरोधी बातें की जा रही थीं। बता दें इस ब्लास्ट में एक महिला और 12 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Also Read: धीरे धीरे तेज हो रहा मराठा आरक्षण आंदोलन, बीड में दो विधायकों के घर जलाए गए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.