Police Encounter: अमृतसर ग्रेनेड हमले का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, ISI कनेक्शन की हो रही जांच

Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को ठाकुरगुद्वारा मंदिर पर बाइक सवार आए बदमाशों ने ग्रेनेड से हमला किया था. जिसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

वहीं, आज सुबह पंजाब पुलिस की ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी गुरसिदक और विशाल से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, एसएचओ छेहरटा ने बाइक सवाल आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग करने लगे.

जिसमें एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर बाएं हाथ पर लगी, जबकि एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस की गाड़ी पर जाकर लग गई. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिसमें आरोपी गुरसिदक घायल हो गया.

वहीं, दूसरे आरोपी मौके से भाग निकले. एचसी गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

आरोपियों के घूमने की मिली थी सूचना

पुलिस इस मामले में हमलावरों के पाकिस्तान और आईएसआई से संबंधों की जांच कर रही है. एसएचओ छेहरटा को अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी मिली थी.

इसके मालिक वरिंदर पुत्र निर्मल सिंह से पूछताछ के बाद आरोपी का नाम सामने आया. आरोपी गुरसिदक उर्फ ​​सिदकी अमृतसर का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी विशाल भी अमृतसर का रहने वाला है.

आज सुबह-सुबह आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि वो राजासांसी के इलाके में घूम रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए सीआईए और एसएचओ छेहरटा की पुलिस टीम गठित की गईं. जब एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस की टीम पर गोली चलाई.

तीन आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच के मुताबिक, ये सभी आरोपी भारत से दूर नेपाल जाने की फिराक में थे.

ये आरोपी ग्रेनेड और गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई किया करते थे. ठाकुरद्वार मंदिर पर ये हमला देर रात 12:30 पर किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दो बाइक सवार शख्स आए और एक ने ग्रेनेड से मंदिर पर हमला कर दिया और दोनों ही मौके से फरार हो गए थे.

Also Read: J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक पुलिस जवान घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.