UP News: 150 CCTV खंगालने के बाद पकड़ा गया आरोपी, ड्राइवर से झगड़े के बाद स्टूडेंट ने की स्कूल बस पर फायरिंग

Sandesh Wahak Digital Desk: गजरौला में भाजपा नेता के एसआरएस पब्लिक स्कूल की बस पर हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक स्कूल बस पर तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने पथराव और फायरिंग की थी.

Amroha School Bus Firing

घटना के दौरान स्कूल बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. बस पर फायरिंग और पथराव की घटना से बच्चों में चींख पुकार मच गई थी. वहीं, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सूचना के बाद मौके पर जिले के कई बड़े अधिकारी पहुंचे थे और आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए थे.

लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. घटना के बाद पुलिस पर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव था.

दरअसल, स्कूल बस ड्राइवर मोंटी हर रोज की तरह घटना वाले दिन भी नगला माफी गांव से बच्चों को लेने के लिए गया था. जिस दौरान बस में लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. बस ड्राइवर मोंटी जब बस को पीछे कर रहा था तभी नगला माफी निवासी मनित से उसकी बहस हो गयी थी.

हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मौके से भेज दिया था. लेकिन मनित तभी से बस ड्राइवर मोंटी को सबक सिखाने की फिराक में लगा था. मनित ने अपने दोस्त आदित्य को घटना के बारे में बताया और बस ड्राइवर मोंटी को सबक सिखाने का प्लान तैयार कर लिया. आदित्य ने इस घटना के संबंध में आर्यन शर्मा, नितिन से सम्पर्क किया और फिर 25 अक्टूबर को इस घटना को अंजाम दिया.

आरोपियों के पास से तंमचा बरामद

Amroha School Bus Firing

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की 15 टीमों का गठन कर आरोपियों की धड़पकड़ शुरु की.

इस दौरान पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से 300 घंटे की रिकॉर्डिंग खंगालने के बाद चारो आरोपियो की पहचान की और फिर मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया किया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल बरामद की है.

तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

Amroha School Bus Firing

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने बताया कि बीते एक सप्ताह पूर्व 25 अक्टूबर को थाना गजरौला क्षेत्र में स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की बस पर चार आरोपियों ने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.

घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना गजरौला क्षेत्र के गांव नंगला माफी निवासी मनित, थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के विजय नगर मोहल्ला निवासी आर्यन शर्मा और हेवतपुर चौधरियान मोहल्ला निवासी नितिन के रूप में हुई है. जिनके खिलाफ कार्रावाई कर जेल भेजा गया है. जबकि फरार चौथे आरोपी आदित्य को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है.

Also Read: UP Police Recruitment : लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, लिया गया ये निर्णय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.