लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे स्थित तिवारीगंज चौराहे के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने एसयूवी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के हरनी गांव निवासी 48 वर्षीय रवि प्रताप सिंह, जो लखनऊ विकास प्राधिकरण में ठेकेदार हैं, शनिवार शाम अपनी पत्नी खुशबू (45) के साथ गोरखपुर के लिए निकले थे। लेकिन किसी कारणवश बीच रास्ते से लौटते समय यह हादसा हो गया। तिवारीगंज चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी एसयूवी को पीछे से टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार से गंभीर रूप से घायल रवि प्रताप सिंह को निकालकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और उनकी तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में भर्ती रवि प्रताप की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में लाखों की चोरी, 12 लाख रुपये के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.