गाज़ीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे परिवार को रौंदा, तीन बच्चों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। घटना उस समय हुई जब तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने मां कामाख्या धाम के पास झोपड़ी में सो रहे डोम परिवार को रौंद दिया। इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, झोपड़ी में सो रहे डोम परिवार के ऊपर से ट्रेलर गुजर गया। मृतकों में 5 वर्षीय कबूतरी, 2 वर्षीय ज्वाला और 7 वर्षीय सपना शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों में परिवार की पत्नी संतरा देवी और एक अन्य बच्चा शामिल हैं, जिनका इलाज भदौरा सीएचसी में चल रहा है।

मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ. प्रत्यूष श्रीवास्तव ने तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों व ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। ट्रेलर चालक घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को बिहार बॉर्डर के पास से जब्त कर लिया है।

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह बारा-गहमर रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम को समाप्त किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक और ग़म का माहौल बना दिया है।

Also Read: Lucknow News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी की हत्या, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.