UP: बारावफात जुलूस के दौरान हादसा, डीजे में उतरा करंट, एक की मौत, दो की हालत नाजुक
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के शाहजहांपुर जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान बिजली का तार से छू जाने के बाद डीजे में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सोमवार को ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि थाना बंडा अंतर्गत मुरादपुर गांव में बारावफात का जुलूस कुंवरपुर रति गांव में पहुंचा।
उन्होंने बताया कि जुलूस में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीजे लगा हुआ था जिस पर एक व्यक्ति झंडा लिए खड़ा था। अधिकारी के अनुसार, इसी बीच बिजली की एक हाईटेंशन लाइन से झंडा छुल गया, जिसके चलते डीजे पर बैठे व्यक्तिओं के करंट लग गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद था जिसने तत्काल ही हादसे में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिसमें नजीर (40) की मौत हो गई जबकि छोटे लल्ला तथा कासिम को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पंत तथा उप जिलाधिकारी पुवायां मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अधिकारी मौके पर हैं और जुलूस को कुशलता से संपन्न करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है एवं मौके पर पुलिस बल तैनात है।
Also Read: Mathura News: फर्जी ED अफसर और 15 करोड़ की डकैती की साजिश…मथुरा पुलिस ने किया…